Market Cap of Reliance: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की पहली कंपनी है.आज कंपनी के शेयरों ने 2,958 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया है.
पिछले दो हफ्ते में RIL की मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. 29 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था. इससे पहले सितंबर 2021 में कंपनी ने 15 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया था. 2019 में मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था.
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है. मुंबई स्थित रिलायंस ग्रुप तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल तक के क्षेत्रों में काम करता है.इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नंबर आता है. टीसीएस का मार्केट कैप 15.07 लाख करोड़ रुपये है.
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Market Cap of Reliance)
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 9.38 लाख करोड़ रुपये है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 6.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक