रायपुर. क्या रायपुर की जेल में कुछ प्रहरी कैदियों के साथ बेहरमी से पिटाई होती है? ये सवाल इसलिए सामने आ रहा है कि जेल में बंद यूथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने जेल प्रशासन पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं.

आस मोहम्मद नाम के इस शख्स ने आरोप लगाए हैं कि जेल में उसके साथ इतनी मारपीट की गई है कि उसके यूरिन से ब्लड आने लगा है. फिलहाल ये आरोपी रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीकेएस अस्पताल में भर्ती है.

आस ने आरोप लगाए कि उसे सत्यनारायण शर्मा के करीबी होने की जानकारी लगने के बाद प्रहरियों ने उसे जमकर प्रताड़ित किया गया. योगेश साहू और पांडेय नाम के प्रहरी ने उसकी कई-कई दिन तक बेहरमी से पिटाई की. उस पर बेवजह लात-घूंसे बरसाए गए.

हैरानी की बात है कि जिस व्यक्ति ने जेल कस्टडी में पीटे जाने के आरोप लगाए हैं वो खुद कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. उस पर चोरी की एक बाइक खरीदने का आरोप है.

मामले के सामने आने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा और डीजी बिनय कुमार सिंह एक साथ जेल का मुआयना करने गए.

इस मामले में ताम्रध्वज साहू से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जबकि सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जेल तक गए थे लेकिन अंदर ताम्रध्वज साहू ही निरीक्षण करने गए थे.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WRn7QPUyjT0[/embedyt]