यादवेन्द्र सिह, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से शादी का ओनोखा वीडिया वायरल हुआ है। इस शादी में न ही सड़क और न ही कारों की लाइन। इस शादी में नर्मदा हैं और नर्मदा नदी में चलती हुई नाव। नाव पर ही दूल्हा-दुल्हन का स्टेज सजा है और उसी पर वरमाला की रस्में निभाई जा रही है। 

https://youtu.be/r60g3GxyLug

जी हां!… खरगोन जिले में पटेल समाज का दूल्हा 20 किमी का फेरा (अतिरिक्त दूरी) बचाने के लिए नाव से नर्मदा पारकर दुल्हा अपनी दुल्हनियां को आने पहुंचा। 20 साल बाद नाव से नर्मदा पार कर कोई बारात गांव पहुंची। नाव पर ही दूल्हा-दुल्हन का स्टेज भी सजाया गया और वहीं पर वरमाला की रस्में भी निभाई गई।

जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कसरावद विकासखंड के बलवाड़ा में नर्मदा पार स्थित धार जिले के बलगांव से नाव से बारात पहुंची। नर्मदा किनारे के बलगांव में धार जिले के बलवाड़ा से नाव पर सवार होकर दुल्हन ब्याहने बारात आई। सजी-धजी नाव में कपिल पटेल दूल्हे के लिबास और बाराती साफा बांधे सवार थे। तट पर कसरावद की दुल्हन दिव्या के परिजनों ने अगवानी की। नर्मदा तट बलगांव के मौनी बाबा आश्रम में फेरे और विवाह की रस्में पूरी की। गुब्बारों से सजी नाव से ही बाराती संग दूल्हा-दुल्हन लौट गए।

बाराती दिलीप पटेल ने बताया दोनों परिवारों ने बलगांव नर्मदा तट पर विवाह की रस्में पूरी करने का निर्णय लिया था। बलवाड़ा से बलगांव की सड़क मार्ग की दूरी करीब 20 किमी है। नदी मार्ग से ये केवल एक किमी है। परिजनों ने सड़क मार्ग का 20 किमी के फेर से बचने के लिए नाव से आना तय किया।

 

ग्राम बलगांव के बुजुर्ग बताते है नर्मदा के उस पार के रिश्तेदारी की बारातें हमेशा नाव से आती रही है। गांव तक वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ने से नावों से बारातें आना कम हो गई। गांव में नाव से बारात आने का ऐसा नजारा करीब 20 साल बाद देखने को मिला है। कई साल बाद यह देखकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus