धमतरी। किसी ने सही ही कहा है कि प्यार पर कोई जोर नहीं. ऐसा ही मामला सामने आया है धमतरी में.. जहां प्यार के जुनून में एक शादीशुदा और 2 बच्चों की मां ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खुदकुशी कर ली. दोनों की लाश पेड़ पर फांसी से लटकती मिली. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला ज्योति भारती धमतरी के जोधापुर वार्ड की रहने वाली थी. उसकी शादी महेश के साथ हुई थी. दोनों की शादी को 10 साल हो चुके थे. दोनों का वैवाहिक जीवन भी अच्छा था. महेश पत्नी ज्योति का बहुत ध्यान रखता था और उसे टाइपिंग का कोर्स भी करवा रहा था, ताकि वो नौकरी कर सके.
लेकिन इसी बीच ज्योति का प्रेम प्रसंग झुमकलाल कोसरे के साथ शुरू हो गया. दोनों ने सारी हदें पार कर दीं. ज्योति को न तो अपने पति का ख्याल आया और न तो अपने दोनों मासूम बच्चों का. युवक झुमकलाल बालोद का रहने वाला था. दोनों हर दिन मिलने लगे. दोनों के प्यार की भनक परिवार को भी लगी, तो दोनों को समझाया भी गया. लेकिन ज्योति और झुमकलाल प्यार में अंधे हो चुके थे. दोनों ने मिलना-जुलना जारी रखा. बार-बार परिवार के ऐतराज करने पर दोनों ने मौत को गले लगा लिया.
आज सुबह दोनों की लाश फांसी से लटकती हुई सोरम भटगांव के बीच जंगल के पास मिली. जांच में दोनों की शिनाख्त ज्योति और झुमकलाल के रूप में हुई. बहरहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एएसपी केपी चंदेल ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्यार में खुदकुशी का लग रहा है. फिलहाल दोनों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.