मारुति की ओर से जल्द ही दो गाड़ियों के हाइब्रिड वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कार के हाइब्रिड वैरिएंट्स को कंपनी की ओर से कब तक लॉन्च किया जा सकता है. Maruti Suzuki Swift और Dzire दोनों ही वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक हैं. बता दें कि कंपनी अब इन दोनों ही मॉडल्स के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल्स को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है, ये अपकमिंग मॉडल्स हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारे जा सकते हैं. बता दें कि इस बदलाव का असर आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर की माइलेज पर देखने को मिलेगा.

इन गाड़ियों में मिलेगा विकल्प

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से हैचबैक कार स्विफ्ट ओर सेडान कार डिजायर के हाइब्रिड वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

अक्टूबर में दोनों गाड़ियों का जलवा

दोनों ही Maruti Suzuki Cars अपने-अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय गाड़ियां हैं. याद दिला दें कि अक्टूबर में स्विफ्ट की कुल 17 हजारव 231 यूनिट्स बेची गई है, पिछले साल अक्टूबर में सेल्स का आंकड़ा 9,180 यूनिट्स का था. यानी इस साल 88 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई. डिजायर की सेल्स की बात करें तो इस कार की 12,321 यूनिट्स की बिक्री हुई.