Maruti sell 20 lakh cars in 2023: भारत में कई वाहन निर्माताओं ने दिसंबर 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इनमें से मारुति सुजुकी इंडिया ने एक महीने में कुल 1,37,551 वाहन बेचे हैं. यह एक साल पहले यानी दिसंबर 2022 की तुलना में 1.28% कम है. तब कंपनी ने 1,39,347 वाहन बेचे थे.

मारुति सुजुकी ने पहली बार एक कैलेंडर वर्ष (1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक) में 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. इसके अलावा कंपनी ने 2,69,046 यूनिट वाहन भेजकर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक निर्यात का रिकॉर्ड भी बनाया है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

इसके अलावा बजाज, हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पिछले साल दिसंबर की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. दिसंबर में बजाज ने 3,26,806 गाड़ियां बेचीं. सालाना आधार पर इसमें 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 6,02,11 और 35,171 वाहन बेचे हैं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में 5.86% की गिरावट

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की बात करें तो दिसंबर 2023 में यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री 1,10,667 थी. दिसंबर 2022 में कंपनी ने इन सेगमेंट में 1,17,551 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 5.86% की गिरावट आई है.