कोविड महामारी के बाद अब तीन साल बाद Auto Expo फिर से वापसी कर रहा है. ये Auto Expo 2023 शो इस बार भी ग्रेटर नोएडा में ही 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो कंपोनेंट शो भी आयोजित किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस Auto Expo 2023 में कई जानी मानी कंपनियां हिस्सा लेंगी. साथ ही ये कंपनियां अपनी कई नई गाड़ियों से भी पर्दा उठाएंगी.

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस बार Auto Expo 2023 में कुछ नए मॉडल पेश करने जा रही है और इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करेगी. टाटा इस बार नई Altroz EV, नई Punch EV और Pre-Production Curvv को पेश कर सकती है. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …

वहीं, इस Auto Expo 2023 में Hyundai की ओर से अफॉर्डेबल EV, Ioniq 6EV, नेक्ट जनरेशन की Creta और नई Verna भी पेश की जा सकती है. इनके अलावा, Tata Punch को टक्कर देने वाली एक नई माइक्रो-एसयूवी भी कंपनी द्वारा पेश की जा सकती है.

एमजी मोटर इंडिया अपने आगामी टू-डोर माइक्रो ईवी का खुलासा कर सकती है. कंपनी इसे भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बता रही है. वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर नई जनरेशन की इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च करेगी, जिसका दिसंबर में पेश किया जाना है. नई पेट्रोल-हाइब्रिड एमपीवी वर्तमान जनरेशन इनोवा क्रिस्टा की जगह लेगी. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

इस इवेंट में शामिल होने वाली नई कंपनियों में BYD भी शामिल होगी. कंपनी अपनी 500KM से ज्यादा रेंज वाली ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार को पेश कर चुकी है, जिसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस कार का ऑफिशियल लॉन्च इसी इवेंट में हो सकता है. वहीं, एमजी मोटर इंडिया भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपना फोकस बढ़ा रही है. यह अपनी दो दरवाजों वाली माइक्रो ईवी शोकेस कर सकती है. इसके साथ ही MG4EV भी पेश कर सकती है.

आखिरी बार 2020 में हुआ था ऑटो एक्सपो

दो साल में एक बार होने वाले Auto Expo का आखिरी बार आयोजन फरवरी 2020 में हुआ था. उस समय भी यह आयोजन दुनियाभर में खराब होती महामारी की स्थिति के बीच हुआ था. इस साल Auto Expo का आयोजन फरवरी में ग्रेटर नोएडा में होना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. 12 जनवरी को इसका उद्घाटन समारोह होगा. Auto Expo 2023 का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा, वहीं वाहन कलपुर्जा प्रदर्शनी प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी.