विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए अब गिने चुने दिन ही मात्र शेष है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती है।आज भी दोनों प्रमुख पार्टियां के नेताओ ने अपने अपने प्रत्यशियों ने पक्ष में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अपने प्रत्यशियों को वोट देने की अपील कर रहे हैं तो दोनों ही पार्टियां जीत के लिए आस्वस्त नजर आ रही है।।

मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे है और आने वाले 3 नवंबर को वोट डाला जाना है ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस मरवाही विधानसभा उप चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लगातार एक के बाद एक नेताओ के चुनावी सभा जारी है। आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से युवा वोटरों को लुभाने मरवाही विधानसभा के धनपुर गांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया और एक जुट होकर काम करने की सलाह नेताओ ने दी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भी मरवाही विधानसभा के पडखुरी और अंधियार खोह गांव में पहुँचकर मरवाही विधानसभा से भाजपा उमीदवार डॉ गंभीर सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी मरवाही विधानसभा के कई गांवों में पहुचे और चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के धुव्र के लिए प्रचार करते हुए जनता से उनके लिए समर्थन मांगा।

इस बीच आज फिर से आबकारी मंत्री कवासी लखमा का प्रचार का तरीका सामने आया और वे ग्रामीणों के साथ घुल मिलकर अपने दिन भर के प्रचार के दौरान कुदरी में खुद ही मांदर लेकर उस बजाया और ग्रामीणों के साथ लोक नृत्य का आनंद उठाया कवासी लखमा के इस तरीके के प्रचार से उनकी सभा की ओर मतदाताओं का रुझान बढ़ा है।

मीडिया से बात चीत में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मरवाही चुनाव कांग्रेस के पक्ष में कांग्रेस के माहौल में पूरे गांव वाले तैयार हैं और हमारे प्रत्याशी की जीत होगी। 15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने कभी मरवाही पर ध्यान नहीं दिया यहां की सड़कें उपवास व्यवस्था से जहां का हाल बयान होता है। यहां की जनता हमसे ज्यादा समझदार हैं इसके प्रकार है उस पार्टी को वोट देकर और यहां के विकास को चुनेगी।

उधर भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने कहा कि कांग्रेस के नेता 16 घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और यह संदेश भी दे रहे हैं कि हमारी प्रकृति ऐसी ही है और हम इस से बाज नहीं आएंगे। हम मतदाताओं को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि एक स्वस्थ सुंदर समाज बनाने के लिए कांग्रेस को चुनाव से पूरी तरीके से बाहर करने की जरूरत है। कांग्रेसी तरीके से आदिवासी दिवस पर अन्याय कर रही है। यह दृश्य सब देख रहे हैं और जब यह निर्णय करेंगे तो वह भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत वोट देकर विजय दिलाएंगे।