रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर आयोजित कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद पीएल पुनिया ने बताया कि पैनल बनाकर एआईसीसी को नाम भेजा जाएगा. उम्मीदवार का नाम एआईसीसी की ओर से जारी होगा. एक-दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा.

इसके पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस चयन समिति की बैठक हुई. मरवाही उपचुनाव के लिए चार नेताओं के नाम पर मंथन हुआ, जिनमें डॉ केके ध्रुव, अजीत सिंह श्याम, प्रमोद परस्ते और गुलाब राज शामिल हैं. अब इनमें से एक नाम पर एआईसीसी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा करने के बाद अपनी मुहर लगाएगी.

बता दें कि आज से मरवाही विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. नामांकन की जांच 17 अक्टूबर को होगी. 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 3 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.