विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में आज भाजपा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सम्हाली. भाजपा की ओर से इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी चुनावी सभा में मंच पर मौजूद रहे. नवागांव की सभा में जोगी कांग्रेस और कांग्रेस व फडिया जनजाति के 164 सदस्यों सहित एक फौजी ने भाजपा प्रवेश किया.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने नवागांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि मरवाही में उनकी पराजय तय है. इसलिए पूरी पीसीसी, मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल मरवाही में ही तैनात है. इस गैर जिम्मेदाराना सरकार के पास जनता के सवालों का जबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में युवा रोजगार के बजाये बेरोजगार भत्ता के लिये संघर्ष कर रहे हैं. हमें रिफर करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को, तीन नंवम्बर को मरवाही से रिफर करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय फैलाने वाली इस सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री को सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है, वो जनता के हर सवाल से बचते हैं. जनता का विश्वास पूरी तरह से खो दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ सिंह ने भाजपा के गंभीर प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना आशीर्वाद देकर रायपुर भेजने की अपील की है. साथ ही मरवाही के विकास की जिम्मेदारी का भरोसा भी दिलाया.

कांग्रेस ने कभी नहीं की वनवासियों की चिंता

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह के वनवासी समाज की चिंता हमारी सरकार करती थी, वैसी कांग्रेस को कभी वनवासियों की चिंता नहीं रही है. कांग्रेस समाज को केवल वोट बैंक मानती है. हमें लोकतांत्रिक शक्ति से कांग्रेस को तीन नवम्बर को जबाव देना होगा.

इस सरकार में बहु-बेटी सुरक्षित नहीं

केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया था. जमीन धरातल पर नवा छत्तीसगढ़ कहीं नहीं दिखता है. प्रदेश की सरकार नहीं चाहती कि प्रदेश में केंद्र सरकारी की सारी जनहित की योजनायें लागू हो. जिसके कारण हम कई योजनाओं से वंचित है. इस सरकार में बहु-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. यहां हमारे समाज की एक बेटी को एक युवक अपहरण कर ले जाता है. यह हमारी अस्मिता से खिलवाड़ है. इसके लिये कौन जिम्मेदार है ? आप सब जानते हैं. हमारे हक को मारने वाले कांग्रेस को जवाब देना होगा.

मीडिया से बात चीत में रमन सिंह ने कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में भय सता रहा है. हमारी सरकार में बनी सभी अच्छी योजनाओं पर इन्होंने ताला लगा दिया है. 20 महीनों में भाजपा शासन में बनाई गई सड़कों पर कांग्रेस सरकार मुरुम भी नहीं डाल पाई है. मरवाहीवासियों की कमर में दर्द होने लगा है. आदिवासी महिला के साथ जो कृत्य हुआ उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ये कैसे वोट मांग सकते है.