विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा अचानक झूम उठे और जमकर ठुमके लगाए. उनके साथ में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी ठुमके लगाए. जिसे देख लोग उत्साहित हो गए. दरअसल मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मरवाही क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे है और ग्रामीणों को कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील भी कर रहे है. आठवीं और अंतिम सभा के दौरान कवासी लखमा का लोगों ने अलग ही अंदाज देखा. सभा में नुक्कड़ और क्षेत्रीय कलाकर की प्रस्तुति दे रहे थे, उसी दौरान कवासी लखमा खुद को रोक नहीं पाए और संगीत की धून में झूम उठे.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए घघरा गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान पहुंचे थे. शाम होने के बाद भी सभा चल रही थी और लोगों की भीड़ यहां चल रहे छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य को देखने के लिए काफी संख्या में जमा थी. चुनावी उत्सव के बीच गीत-संगीत मंत्री कवासी लखमा खुद को नहीं रोक पाए और ग्रामीणों के साथ झूम उठे. लखमा के इस अंदाज को देख हर कोई कायल हो गया.

देखिये वीडियो-

https://youtu.be/frjy8hFIhCQ