रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज से मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल की जाएगी. लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. जबकि क्षेत्रीय पार्टी गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दी है. गोंगपा ने एक बार फिर रितु पन्द्राम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 2018 विधानसभा में उन्हें टिकट दी गई थी. गोंगपा जेसीसीजे, भाजपा व कांग्रेस के बाद चौथे नंबर पर थी.

वहीं भाजपा ने 4 नामों का पैनल तैयार किया है. इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा है. पैनल में डॉक्टर गंभीर सिंह, अर्चना पोर्ते, समीरा पैकरा और रामदयाल उइके का नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने भी सात नामों का दावेदारों का पैनल तैयार किया है.

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर तक होगा. वहीं नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है. मतदान की तारीख 3 नवंबर और वोटिंग 10 नवंबर को होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे. जोगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.