विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है, जिसके तहत जिले के रक्षित केंद्र में पुलिस ने चुनाव के दौरान बलवा या किसी भी परिस्थितियो से लड़ने के लिए मॉक ड्रिल किया.

जिले में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस का मॉक ड्र‍िल रक्षित केंद्र में किया गया, इस दौरान अमरपुर स्थित पुलिस लाइन में शुरू हुए बलवा व दंगा के मॉक ड्रिल में अपराधियों, शरारती तत्वों पर नकेल कसने से लेकर उनको काबू में करने के तौर-तरीके सिखाए गए. एक साथ निकले जवानों ने कुछ मिनट में बड़े बवाल को काबू करने के गुर भी सिखाए गए. अभ्यास के दौरान पुलिस लाइन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलजुल कर बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया.

मरवाही उप चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा चुनावी आचार संहिता का पालन खुद कैसे करें व आमजनों को कैसे कराएं तथा लाइन आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस के क्या रोल होंगे उन सबका निर्देश देते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मरवाही उप चुनाव को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जीपीएम पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. किसी भी प्रकार से चुनाव में अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नही जाएगा इस दौरान जिले के समस्त पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hDOS03g2c8M[/embedyt]