रायपुर। कोरोना काल में हो रहे मरवाही विधानसभा उपचुनाव में विशेष व्यवस्था की जाएगी. मतदान दलों को ग्लब्स, मास्क, सेनिटाइजर पाउच, फेस शील्ड, पीपीई किट, मतदान अभिकर्ता को ग्लब्स, मास्क, सेनीटाइजर , फेसशील्ड तो वहीं मतदाता व बीएलओ को ग्लब्स, मास्क व सेनिटाइजर दिया जाएगा. इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर सेनिटाइजर, साबुन व पानी की व्यवस्था की जाएगी. यही नहीं सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. निर्धारित सीमा से अधिक तापक्रम वाले मतदाता का पुनः तापमान लिया जाएगा. दोबारा अधिक तापमान आने पर टोकन प्रदाय कर अंतिम घंटे में मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा.

महवाही उपचुनाव के लिए की जा रही तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सेक्‍टर अधिकारी की भूमिका काफी महत्‍वपूर्ण होती है. सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सम्यक अध्ययन कर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी की व्यवस्था, मतदान केंद्र का सैनिटाइजेशन मतदान दल पहुंचने के एक दिवस पूर्व तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के पूर्व वितरण केन्द्र में मतदान दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने, पीठासीन अधिकारी मतदान दल के अन्य सभी सदस्यों के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर एवं मतदान केंद्र का नाम नोट करने, पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र क्रमांक, नाम सेक्टर क्रमांक, वाहन क्रमांक की जानकारी देने के निर्देश दिये.

बुजुर्गों, दिव्यांगों, कोरोना संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट

प्रशिक्षण में डाक मतपत्र के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में पोस्टल बैलट के नमूने के संबंध में जानकारी दी गई. बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार पोस्टल बैलट की सुविधा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों, दिव्यांगों और कोविड-19 संक्रमित मतदाताओं को प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को देखते हुए बिना अनुमति किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए. प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अजीत बसंत, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, अनुविभागीय दंडाधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो, रवि सिंह सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे.