नवरात्र में व्रत करने वाले उपासकों के लिए कन्‍या पूजन करना परम अनिवार्य माना गया है. मान्‍यता है कि कन्‍याओं को भोजन करवाने से माता रानी प्रसन्‍न होती हैं और भक्‍तों को सुखी व संपन्‍न रहने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. लेकिन एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.

ये खबर राजस्थान के सीकर की है. यहां डेढ़ माह की मासूम की मासूम यानी मां के स्वरूप बेटी को परिजन झुंझुनूं रोड स्थित दादिया टोल बूथ के पास दो फीट गहरे ट्री गार्ड के गड्‌ढे में लावारिस छोड़ गए.

इसे माता रानी का आशीर्वाद ही कहेंगे कि वहां ऑटो के इंतजार में खड़े एक व्यक्ति ने बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी.  उसने बच्ची को संभाला और पुलिस को सूचना दी. दादिया थाना पुलिस ने बच्ची को एसके अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच में वह स्वस्थ है.