स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में 4 दिन का खेल खत्म हो गया है जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला है, मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर ही ढेर हो गई, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 55 रन बनाए डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए मार्कस हैरिस ने 38 रन बनाए और कैमरून ग्रीन ने 37 रन की पारी खेली, पैटकमिंस 28 रन बनाकर नाबाद रहे, इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए और पहली पारी के 33 रन की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 328 रन का लक्ष्य जीत के लिए रखा है।

दूसरी पारी में इंडियन गेंदबाजी

बात इंडियन गेंदबाजों की करें तो दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके, वहीं शार्दुल ठाकुर को 4 विकेट मिले जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया इस तरह से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी कंगारुओं को धराशाई कर दिया।

मैच के चौथे दिन भी बारिश

हालांकि मैच के चौथे दिन भी बारिश का साया रहा और जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो महज 1.5 ओवर ही खेल सकी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 रन बना लिए हैं जो कि रोहित शर्मा ने एक चौका लगाकर बनाया है तो वही शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं बारिश आ गई बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और फिर इतनी ज्यादा बारिश हुई जिसकी वजह से फिर से मैच शुरू नहीं हो सका, और दिन का खेल खत्म करना पड़ा।

मैच के पांचवें दिन चुनौतियां
अब मैच के पांचवें दिन सब की नजर दोनों टीमों पर टिकी रहेगी, क्योंकि मैच रोमांचक मोड़ पर पुहंच चुका है,   क्या इंडियन बल्लेबाज मैच के पांचवें दिन इतिहास बना पाएंगे क्या इंडियन बल्लेबाज 328 रन के टारगेट को एक ही दिन  में चेस कर पाएंगे, या फिर कंगारू गेंदबाजों के सामने धराशाई हो जाएंगे हालांकि यह भी देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने किस तरह की गेंदबाजी करते हैं क्योंकि अगर मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को वो ढेर कर देते हैं तो मैच भी जीत सकते हैं और सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा सकते हैं।