Mauni Amavasya 2024: अमावस्या के दिन दान और स्नान ध्यान का अपना ही महत्व है, लेकिन यह महत्व तब और बढ़ जाता है जब अमावस्या के साथ कोई विशेष तिथि या मान्यता जुड़ी हो. एक ऐसी ही अमावस्या मौनी अमावस्या भी होती है, जिसका बहुत धार्मिक महत्व है.
इसे माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या इस साल 9 फरवरी को मनाई जाएगी.
मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय (Mauni Amavasya 2024)
मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को आटे में चीनी मिलाकर खिलाने से पितृ दोष दूर होता है. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मौनी अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को काले तिल के लड्डू, तिल का तेल, कंबल, आंवला और काले कपड़ों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.
माघ मास अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद काले तिल का दान करें. ऐसा करने से पितृ देव प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से छुटकारा मिलता है. मौनी अमावस्या के दिन पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पितरों का स्मरण करते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें. लोटे में जल में काले तिल और लाल फूल मिलाकर सूर्यदेव को अर्पण करें. इस दिन पीपल के पेड़ पर सफेद मिठाई चढ़ाएं और 108 बार परिक्रमा करें. इस उपाय को करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक