Mauni Amavasya 2024: रायपुर. अमावस्या के दिन पितर आत्मा की तृप्ति के लिए धरती पर आते हैं और परिजनों से तर्पण, श्राद्ध, भोजन की उम्मीद करते हैं. कहते हैं जो अमावस्या पर दान, पितृ पूजन आदि करता है उसे जीवनभर कभी कष्ट नहीं झेलने पड़ते, पूर्वजों के आशीर्वाद से उसका घर फलता फूलता है. इस साल मौनी अमावस्या आज 9 फरवरी 2024 को है.
इस दिन मौन व्रत कर श्राद्ध कर्म के अलावा पितृ कवच का पाठ करना शुभ फलदायी माना जाता है. अमावस्या के दिन जो लोग पितृदोष से भी परेशान हैं उन्हें भी पितृ कवच का पाठ और शनि की ढैय्या-साढ़ेसाती झेल रहे लोगों को शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. पितर सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं.
मौनी अमावस्या पर करें ये दान (Mauni Amavasya 2024)
मौनी अमावस्या के अवसर पर चावल का दान करना उत्तम माना गया है. इस दिन आप श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को चावल का दान करें. इस दिन गरीब लोगों को जरूरत की चीजों को दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन अपनी श्रद्धा अनुसार चीनी, गर्म कपड़े, अनाज और दूध का दान करना शुभ माना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन आंवला का दान भी किया जाता है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से निजात मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक