नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया- भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज पहले ही 0-3 से गंवा चुका है. तीनों मैच में ग्लेन मैक्सवेल के विकेट खूब सुर्खियों में है. तीनों ही वनडे में मैक्सवेल युजवेंद्र चहल का शिकार बने. यह सब कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का मास्टर प्लान ही थी जिसमें मैक्सवेल फंसकर मात खा गए. मैक्सवेल के विकेट के पीछे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी बड़ा हाथ रहा.
मैक्सवेल को तीनों बार चहल ने ही आउट किया है. दो बार को वो धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए, जबकि एक बार मनीष पांडे को आसान सा कैच थमा बैठे थे. मैक्सवेल के खिलाफ टीम इंडिया खास मास्टर प्लान के साथ उतर रही है. ये प्लान कोहली और धोनी की रणनीति का हिस्सा है. विराट और धोनी जानते हैं यदि मैक्सवेल जम गए तो चौकों से ज्यादा छक्कों की बारिश होगी. अभी तक खेले गए तीन मैचों में महज 66 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रनों का है.