May Panchak 2024 : हिंदू धर्म में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी होता है. हर महीने में शुभ मुहूर्त रहता है और शुभ मुहूर्त के साथ-साथ हर महीने पंचक का भी समय निर्धारित रहता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस बार 2 मई से 5 दिन का पंचक रहेगा.
बता दें मई के महीने में लगने वाले पंचक में तीन बड़े पर्व भी पड़ेंगे, जिसमें वरुथिनी एकादशी, प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है. शास्त्रों के अनुसार पंचक में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है लेकिन पूजा या व्रत पर इसका कोई असर नहीं होता है. ऐसी स्थिति में बिना किसी बाधा के आप इन तीनों व्रत में पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
मई में पंचक कब हैं ? (May Panchak 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार मई में पंचक 2 मई दिन गुरुवार को दोपहर 2:32 पर शुरू होगा और इसका समापन 6 मई दिन मंगलवार को शाम 5:43 बजे होगा.
क्यों अशुभ होते हैं पंचक के 5 दिन?
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के 5 दिन ऐसे होते हैं, जिन्हें अशुभ माना जाता है. इन्हें ही पंचक कहा गया है. इसमें किसी भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि कार्य करने की मनाही होती है. मई के महीने में लगने वाला पंचक बेहद खतरनाक रहने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक