स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है, जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल करने के बाद अब मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना वही फॉर्म बरकरार रखा है, मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बना दिए.

मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दिन मयंक अग्रवाल का शो देखने को मिला, दूसरे दिन के खेल में मयंक अग्रवाल ही हीरो रहे, बांग्लादेश के गेंदबाज उनके सामने कहीं नहीं टिके.

मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन के खेल में 243 रन की पारी खेली जिसके लिए 330 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में मयंक अग्रवाल ने 28 चौका और 8 सिक्सर जड़ा.

सिक्सर लगाकर पूरा किया दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल ने अपना दोहरा शतक सिक्सर लगाकर पूरा किया, और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं, इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक सिक्सर लगाकर पूरा किया था.

ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

मयंक अग्रवाल ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, ब्रैडमैन ने 13 पारियों  में दो दोहरे शतक जड़े थे, जबकि मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 12 पारियों में ही टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिया, मयंक अग्रवाल से विनोद कांबली बस आगे हैं, विनोद कांबली ने तो अपने टेस्ट करियर के शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक जड़ दिए थे.

इस पारी में दिखी वीरू की छवि

मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ आज अपनी इस पारी में जिस तरह से खेल दिखाया है, उसे देखकर उनमें वीरू की छवि देखने को मिली, वीरेंन्द्र सहवाग जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे तो कुछ इसी अंदाज में एक ही दिन ताबड़तोड़ रन बना देते थे और अब मयंक अग्रवाल ने आज वही काम किया है, मयंक अग्रवाल आज अपनी इस दोहरे शतक की पारी के साथ ही वीरेंन्द्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने एक ही दिन के खेल में टेस्ट क्रिकेट में 200 रन प्लस का स्कोर किया है। मयंक अग्रवाल से पहले वीरेंन्द्र सहवाग ऐसा तीन बार कर चुके हैं.