नई दिल्ली। 21 साल के मयंक प्रताप सिंह अपने कारनामें की वजह से सुर्खियों में है. इसकी भी एक बड़ी वजह है. क्योंकि मयंक भारत में सबसे कम उम्र में जज बनने वाले शख्स बन गए हैं. मयंक राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं.
मयंक ने पहले ही प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इसी साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.
उनका कहना है कि वे हमेशा न्यायिक सेवाओं और समाज में जजों को मिलने वाले सम्मान के प्रति आकर्षित रहे. मयंक ने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार, शिक्षकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद भी दिया है.
बता दें कि 2018 तक न्यायिक सेवा परीक्षा में बैठने की न्यूनतम उम्र 23 साल थी. इसी साल राजस्थान हाई कोर्ट ने इसे घटाकर 21 साल किया था. मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि ‘इस कारण ही मैं इस परीक्षा में बैठ पाया. अब मुझे लगता है कि इस अवसर से मैं बहुत जल्दी काफी सारी चीजें और सीख पाऊंगा.’