दिल्ली. रोबोट आजकल होटल से लेकर सिनेमा हाल तक में इस्तेमाल हो रहे हैं. अब पुलिस भी अपना काम आसान करने के लिए रोबोट की मदद ले रही है.

आंध्र प्रदेश ने भी ऐसी ही एक पहल शुरु की है. साइबर  अपराधों से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने पहली बार रोबोट साइबिरा की नियुक्ति की है. ये रोबोट लोगों की शिकायतों को रजिस्टर करके उनका तेजी से निस्तारण करने में पुलिस की मदद करेगा.

आंध्र प्रदेश में पहली बार इस तरह का प्रयोग किया गया है . जिसके तहत पुलिस महकमे में रोबोट की नियुक्ति की गई है.  इसका मकसद पुलिस के काम को आसान बनाना और प्रक्रिया में तेजी लाना है. इसमें 138 तरह के एप्लिकेशन को इंस्टॉल किया गया है. 13 कैमरों से लैस ये रोबोट 360 डिग्री पर 24 घंटे सातों दिन काम कर सकता है.