सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ कृष्णा जन्माष्टमी मनाई. इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा किट भी वितरित किए.

महापौर एजाज ढेबर को वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से विशेष लगाव है. पहले भी समय-समय परश्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों की सुध लिया करते रहे हैं. एक बार फिर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुजुर्गों के बीच पहुंचे एजाज ढेबर ने कहा कि आज के दिन सभी को अपने बच्चे एवं परिवार को जरूरत याद करते हैं, ऐसे में वृद्धाश्रम रह रहे बुजुर्गों को एहसास नहीं होना चाहिए की उनका कोई नहीं है. मैं समय-समय पर यहां आता हूं, कुछ समय यहां व्यतीत करता हूं. आज सबके साथ बातें हुई, मक्खन खाएं, उनका परिवार की चर्चा हुई. मुझे यहां आकर अच्छा लगता है, इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी यहां मनाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों पर लानत है, जिन्होंने उनको उगंली पकड़ कर चलना सिखाया, आज उनका सहारा बनने के समय वृद्धाश्रम में छोड़ गए हैं. मेरे हिसाब से उनको जीने का अधिकार नहीं है. इस अवसर पर महापौर ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी बधाई देते हुए उन्हें मिठाई वितरित की.