कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रही गड़बड़ी मामले में हाईकोर्ट में MBBS की एक छात्रा ने याचिका दायर की है. मामले में कोर्ट ने एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर को 10 दिन के के अंदर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. मामले में एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा ने दायर याचिका में आरोप लगाया है कि पैसे लेकर नंबर बढ़ाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए अकाउंटेंट गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
दरअसल, मामला इंदौर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का है. जहां एमबीबीएस फाइनल ईयर की एक छात्रा ने हाईकोर्ट में एक यूनिवर्सिटी में चल रही गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की है. छात्रा का आरोप है कि उसे मनमाने तरीके से ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी विषय में महज 10 अंक दिए गए. जबकि अन्य विषयों में कहीं अधिक अंक हासिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : MP में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर शिवराज के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- मप्र में नहीं बनेगा कोई कानून
याचिकाकर्ता का आरोप है कि परीक्षा के रिकार्ड या तो गीले कर दिए जाते हैं या जला दिए जाते हैं। तरह-तरह की बहानेबाजी कर उत्तर पुस्तिका दिखाने से इनकार कर दिया जाता है. साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं मामले में कोर्ट ने राज्य शासन, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर के डीन को पक्षकार बनाया है. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर 10 दिनों के अंदर मेडिकल यूनिवर्सिटी से जवाब मांगा है.
इसे भी पढ़ें : महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल, पुरातत्वविद ने कही ये बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक