सुशील खरे, रतलाम। उत्तरप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेज होती दिख रही है. शिवराज सरकार के कई मंत्री और विधायक इस कानून की मांग कर चुके हैं. लेकिन कानून पर मचे घमासान के बीच शिवराज महकमे के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बड़ा दिया है. मंत्री भदौरिया ने कहा मप्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें : महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल, पुरातत्वविद ने कही ये बात

नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा मप्र में ऐसे किसी कानून की जरुरत नहीं है, फिलहाल शिवराज सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून नहीं बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से एमपी उत्तर प्रदेश की तुलना में बहुत छोटा है. वहां 20 करोड़ आबादी है, यहां साढ़े 7 करोड़ आबादी है. यहां अभी इस तरह के कानून बनाने की जरुरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें : दैनिक भास्कर के छापे पर विपक्ष के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने कहा- काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है

बता दें कि ओपीएस भदौरिया को रतलाम जिले को प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जो पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. साथ ही कई बैठकों में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें :  एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई