दिल्ली। अपने जहरीले बयानों और देश विरोधी कारनामों के लिए कुख्यात कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिर जहर उगला है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो कश्मीर के अलावा कोई झंडा नहीं उठाएंगी। मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी। जब तक हमारा अपना झंडा वापस आ नहीं जाता है तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे। उनके इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है और वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी समान सोच वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को पिछले वर्ष अगस्त में समाप्त किए जाने के बाद से महबूबा हिरासत में थीं । रिहा होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य का झंडा और संविधान बहाल होने तक उन्हें व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।