नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,370 नए मरीज की पहचान की गई. नए मरीज के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गईं. वहीं 650 मरीजों की मौत के बाद कुल मौत की संख्या 1,17,956 हो गईं.

पिछले 24 घंटे में 14,829 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 6,80,680 हो गए. 67,549 नए डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामले 70,16,046 हो गए.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,69,479 सैंपल  शुक्रवार को टेस्ट किए गए.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस की 81 फीसदी  नई रिकवरी दर्ज की गई, जो 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 हजार 450 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2 हजार 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जबकि इलाज के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 हजार 440 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मरने वालों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के मरीज शामिल हैं. राज्य में कोरोना 25 हजार 251 टेस्ट किए गए हैं.