रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. आज 2 हजार 284 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई, जबकि 16 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1277 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. अब तक 1 लाख 98 हजार 316 मरीज ठीक होने के बाद घर को लौट चुके हैं. राज्य में शुक्रवार को 30 हजार 908 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़ और जांजगीर जिले में मिले हैं.

देखिए जिलेवार आंकड़े-