रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना वैक्सीन ट्रायल, जॉनसन एंड जॉनसन, केंद्रीय मंत्री का बयान, डब्ल्यूएचओ को उम्मीद, बंगाल में अलर्ट, हवा में कोरोना….पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….

62 लाख से अधिक हुए ठीक

भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए हैं और 706 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,75,881 है, जिसमें 8,38,729 पॉजिटिव केस है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 62,27,296 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 1,09,856 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर रोक

अमेरिका में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लग गई है. यह जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने लगाई है. जॉनसन एंड कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि उसने एक वॉलंटियर में एक बीमारी देखी है. प्रतिभागी की बीमारी की समीक्षा और मूल्यांकन एक स्वतंत्र डेटा और सुरक्षा निगरानी बोर्ड के साथ-साथ कंपनी के क्लिनिकल ​​और सुरक्षा चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नए साल की शुरुआत में भारत में वैक्सीन आने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा सोर्स से वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब दो वैक्सीन का ट्रायल भारत में रुक गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है साल 2021 में कोरोना का कारगर वैक्सीन उपलब्ध हो सकता है. यह वैक्सीन नए साल के शुरुआती महीने में लोगों तक पहुँच जाएगा ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं. दरअसल 40 वैक्सीन कैंडिडेट्स में से 10 ऐसे हैं, जो तीसरे यानी अंतिम चरण के ह्यूमन ट्रायल से गुजर रहे हैं. इनके प्रभावी और सुरक्षित होने की उम्मीद है.

पश्चिम बंगाल में हवा में कोरोना

कोरोना को लेकर एक बुरी ख़बर पश्चिम बंगाल से है. बंगाल की ममता सरकार ने कहा कि कोरोना हवा में फैल रहा है. इससे खतरा बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि वो घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें, क्योंकि ये काफी फैल रहा है. खास तौर दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. सरकार ने प्रशासन को और अलर्ट कर दिया है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन 

https://www.youtube.com/watch?v=YZbg7wsinpE