रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज दुनिया में कोरोना का रिकॉर्ड, भारत के ऑकड़ें, केंद्रीय जेल में फैलता संक्रमण, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की स्थिति, ब्रिगेडियर की मौत जैसी ख़बरे हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और देखिए मेडिकल बुलेटिन.

दुनिया में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

कोरोना ने आज दुनिया में रिकार्ड तोड़ एक नया किर्तीमान स्थापित कर लिया है. दुनिया में एक ही दिन में कोरोना के करीब 2 लाख नए केस सामने आए हैं. यह आँकड़ा बेहद चौंकाने वाला लेकिन सच हा. 24 घंटे में दुनिया 1 लाख 95 हजार 848 नए मरीज मिले हैं. वहीं अमेरिका में सर्वाधिक 50 हजार नए केस सामने आए हैं. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 93 हजार से अधिक पहुँच चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 18 हजार के पार पहुँच गई.

भारत में आँकड़ा 6 लाख के पार

भारत में कोरोना की रफ्तार कई गुना तक बढ़ गई है. एक दिन में सर्वाधिक 19 हजार से अधिक नए मरीज देश में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल संख्या 6,04,641 हो गई है, जिनमें से 2,26,947 सक्रिय मामले हैं, 3,59,860 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि अब तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान

कोरोना रिकवरी रेट के मामले में शीर्ष 15 राज्य हैं, जिनमें चंडीगढ़, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, एमपी, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख और उत्तर प्रदेश शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना महामारी से मुक्त हुए मरीजों की संख्या के मामले में शीर्ष 15 राज्य हैं, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, एमपी, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, असम और ओडिशा शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना से सेना के ब्रिगेडियर की मौत

कोरोना वायरस की वजह से कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पूर्वी सेना कमान मुख्यालय में कार्यरत ब्रिगेडियर स्तर के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की गुरुवार को मौत हो गई. उनका उपचार कोलकाता में सेना के कमांड अस्पताल में चल रहा था. कोरोना वायरस से उनकी पत्नी और दो पुत्री भी संक्रमित थी, लेकिन उपचार के बाद तीनों स्वस्थ्य हो गई थी. परंतु, सैन्य अधिकारी कोरोना से जंग हार गए. कोलकाता में सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि हुए करते हुए कहा कि सभी संभव उपचार के बावजूद दुर्भाग्य से निमोनिया और कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण अधिकारी ने दम तोड़ दिया.

नागपुर केंद्रीय जेल में बढ़ता संक्रमण

देश में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय जेल में संक्रमण और फैल रहा. नागपुर जेल में 44 और लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ अब जेल में कुछ 53 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. कुल 53 लोगों में दो वरिष्ठ जेलर, तीन पुलिस उपनिरीक्षक, 27 कांस्टेबल और 12 कैदी शामिल है. सबसे पहले जेल में तैनात नौ पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जेल में कुल 1,800 कैदी और 265 पुलिसकर्मी हैं.

विधायक शाहनाज आलम मिले संक्रमित

बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि बुधवार को विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक पृथकवास वार्ड में रखा गया है. विधायक ने बताया कि मंगलवार को वह खुद जांच कराने पहुंचे थे.

राजधानी में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य भर में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर जिले में ही है. गुरुवार को 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जबकि बुधवार को PHQ में 9 कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. पीएचक्यू के 130 से अधिक कर्मचारियों का अब तक RTPCR टेस्ट किया जा चुका है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GlDL6r5YQsA[/embedyt]