सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी के प्रतिष्ठित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर गलत दवा दिए जाने का आरोप लगा है. गलत दवा की वजह से बालक की हालत बिगड़ने के साथ मिर्गी के दौरे आने लगे. मामले में आरोप लगाने रायपुर निवासी बसंत प्रधान ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

बसंत प्रधान ने अपने आवेदन में बताया कि उनका 4 वर्षीय पुत्र मंद बुद्धि है. वह चलफिर नहीं पाता, यहां तक खुद से कुछ खाने में भी उसे दिक्कत होती है. बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई लेने के लिए लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स गया था, जहां कर्मचारी ने टेबलेट tizan 2 की बजाए ativan 1 mg टैब दिया गया.

बसंत प्रधान का कहना है कि उसने मेडिकल स्टोर से मिली दवाई अपने बच्चे को खिलाई, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, मिर्गी का दौरा भी आने लगा. बच्चे की स्थिति जब बसंत ने अपने चिकित्सक को बताई तो उन्होने तुरंत दवाई बंद करने की सलाह दी. इस बात की जानकारी होने पर गुढ़ियारी स्थित लक्ष्मी मेडिकल के कर्मचारी ने अपनी गलती मानते हुए बसंत प्रधान से बातचीत की और मामले को आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही, लेकिन बसंत ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.