कोलंबिया। विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने रजत पदक हासिल किया है. कोलंबिया में आयोजित प्रतियोगिता में चानू ने चीन की होउ झिहुआ को हराकर रजत पदक अपने नाम किया है. मीराबाई का यह विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इसके पहले उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

28 वर्षीय मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतने के लिए कुल 200 किलो भार उठाया. वहीं होउ झिहुआ ने कुल 198 किग्रा वजन उठाया. इस बीच चीन के जियांग हुआहुआ ने 206 किग्रा संयुक्त भार उठाकर विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

संघर्ष कर हासिल किया मेडल

हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने वाली स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. उन्होंने स्नैच में 85 किलो वजन उठाया. दूसरे प्रयास में वह 87 किलो का भार उठाने में विफल रही. इसके बाद मीराबाई चानू ने अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन समय रहते उन्होंने कुल 113 किलो का कुल भार उठाया और जियांग हुआहुआ की बराबरी कर ली. 

ट्रेनिंग सेशन में आई थी चोट

इस जीत के बाद चानू के कोच विजय शर्मा ने कहा कि हम इस इवेंट के लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं ले रहे थे. यह वह भार था जो मीरा लगातार प्रैक्टिस करती है, लेकिन अब हम बढ़े हुए भार के साथ प्रैक्टिस करेंगे. बता दें कि सितंबर में ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीराबाई चानू की कलाई में चोट आई थी. उन्होंने चोट के साथ ही नेशनल गेम्स में भी भाग लिया था, और यहां भी वह पूरी तरह से फिट नहीं थी.