कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आजादी के 75 साल पूरे होने पर आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड पर भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। इसमें बीएसएफ के अंतरराष्ट्रीय स्तर के श्वान प्रशिक्षण केंद्र के डॉग्स ने बेहतरीन कारनामे दिखाए। जिसे देख लोग दांतों तले उंगली दवाएं रह गए। अकादमी में ट्रेंड इन डॉग्स ने आतंकवादियों को पकड़ने, 10 से 15 फीट ऊंची दीवारों को लांघने, बिना किसी डर के बम को खोजने, ऊंची खड़ी सीढ़ियों पर चढ़ना और उतरना, अतिथियों का वेलकम करते हुए पुष्पगुच्छ देना, और स्वच्छ भारत मिशन में कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन में डालना जैसे कई कार्य कर दिखाएं।

शाबाश कलेक्टर! स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने पहुंचे बच्चों को बारिश में भिगता देख बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतरे जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी, बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, नहीं माने तो खुद भी भिगते हुए करवाया कार्यक्रम, देखें VIDEO

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग फील्ड्स में सन 1970 से डॉग को ट्रेनिंग दी जा रही है। केंद्र ने अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा श्वानों को प्रशिक्षित किया है। जो नारकोटिक्स, एक्सपिलोजिव, ट्रैकर,वाइल्ड लाइफ, ड्रोन कोर्स,माइंड्स डिटेक्शन सहित कई अन्य विधाओं में पारंगत किया गया है। वोकल फार लोकल के तहत 100 में से 20 प्रतिशत श्वान देसी नस्ल के होते हैं। इनमें रामपुर हाउंड, मुधोल हाउंड जैसी अलग-अलग देसी नस्लें शामिल होती हैं। देसी नस्ल के श्वानों के प्रशिक्षण में छह से नौ महीने का समय लगता है, कुछ श्वान समय से पहले भी प्रशिक्षित हो जाते हैं।

तेल की लूट का VIDEO: पाम तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर मवेशियों को कुचलते हुए गड्ढे में पलटा, लोग बाल्टी भर-भरकर घर ले गए

विदेशी नस्लों की तुलना में ये देश श्वान 360 डिग्री तक देख सकता है

उत्तर भारत के रामपुर हाउंड और दक्षिण भारत की देसी नस्ल मुधौल हाउंड के श्वानों में गजब की काबिलियत है। विदेशी नस्लों की तुलना में ये देश श्वान ही सिर्फ 360 डिग्री पर देखने की काबिलियत रखते हैं,बीएसएफ अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का श्वान प्रशिक्षण केंद्र है। यहां विदेश की सुरक्षा एजेंसियों के श्वान भी प्रशिक्षित किए जाते हैं। विदेशी नस्ल के श्वान ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, इस मिथ को केंद्र ने तोड़कर दिखाया है।

Big Breaking: परिवार को बंधक बनाकर दो करोड़ की लूट, युवती के मुंह पर कपड़ा ठूंस कर भागे लुटेरे, दम घुटने से मौत

ग्वालियर स्थित BSF इंस्टीट्यूट को बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का मिल चुका है अवार्ड

गौरतलब है कि ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF-Border Security Force) के टेकनपुर इंस्टीट्यूट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड से नवाजा गया है। इंस्टीट्यूट को यह अवार्ड 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ट्रेनिंग के लिए दिया गया है।

शाबाश कलेक्टर! स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने पहुंचे बच्चों को बारिश में भिगता देख बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतरे जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी, बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, नहीं माने तो खुद भी भिगते हुए करवाया कार्यक्रम, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus