लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नवगठित और भारी भरकम प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज हो रही है।
अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने भारी भरकम कार्यसमिति का गठन किया है। खास बात ये है कि इस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता लखनऊ में डेरा डाले हैं। अगले महीने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
आज इस कार्यसमिति की बैठक का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया। इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया। जिसमें मोदी सरकार की छह वर्ष की उपलब्धियां व जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। इसके साथ ही नेताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चार साल के कामों पर चर्चा की और प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लागू योजनाओं को भी राजनीतिक प्रस्ताव में शामिल कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में पूरे प्रदेश से भाजपा पदाधिकारी भाग लेने पहुंचे हैं।