रायपुर। रायपुर जिला कार्यसमिति की एकात्म परिसर में बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में ज़िला के कार्यों की समीक्षा और आगामी रणनीति को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. BJP ने कहा कि पेट्रोल-डीजल में वैट कमी के नाम पर जनता का अपमान किया गया. इसे लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया.  बैठक में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडेय एवं जिला के पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार बारदाने का झूठा प्रोपोगंडा चला रही है, क्योंकि पंजाब में बारदाने की उपलब्धता है. वहां खरीदी अक्टूबर से चालू है, तो केंद्र का नाम लेकर मात्र झूठ तंत्र भूपेश सरकार चला रही है.

वहीं मुख्यमंत्री के गोबर वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं के दिमाग मे गोबर भरा है कहा, लेकिन गोबर किसके दिमाग में भरा है यह तो सभी जान चुके हैं. गोबर खरीदी के नाम पर नित नए घोटाले और अव्यवस्थाएं सभी जानते है.

जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. राजनीतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया. उसका समर्थन भाजपा जिला मंत्री गोपी साहू ने किया. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह वह नींव के पत्थर हैं, जिनके बलिदान से भाजपा आज देशभर में सफलता के परचम लहरा रही है.

वहीं उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में प्रदेश की अस्थिर सरकार बेलगाम नौकरशाही, धर्मांतरण, शहर में मूलभूत समस्याओं का अंबार, बिजली बिल में बढ़ोतरी और विभिन्न विषयों पर राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला