लुधियाना, पंजाब। कहा जाता है कि मूल से प्यारा सूद होता है. यानि जितना प्यार हम अपने बच्चे से नहीं करते हैं, उतना ज्यादा प्यार हम अपने बच्चों के बच्चों से करते हैं. लेकिन लुधियाना में एक नानी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. यहां एक 11 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया गया है. उसे उसकी नानी मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारती पीटती थी. विरोध करने पर गर्म तवे से दागती थी. बच्ची को अब बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नया योजना बोर्ड: पंजाब सरकार ने बनाया इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड, मुख्यमंत्री खुद होंगे चेयरमैन

बच्ची को मामा और नानी के चंगुल से छुड़वाया गया

मामला दुगरी शहीद करनैल सिंह नगर फेस-3 का है. इलाके में रहने वाले डेविड गिल नाम के व्यक्ति ने बच्ची की हालत देखकर पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की, तो डायल 112 और चाइल्ड वेल्फेयर को सूचना दी गई. चाइल्ड वेल्फेयर की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को नानी और मामा से छुड़वाया और कब्जे में लिया. बच्ची अपने नाना और 3 मामा के पास रहती है. बच्ची की नानी उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देती है और उससे मारपीट करती थी, ताकि उसकी आवाज बाहर नहीं जा सके.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: मूसेवाला मर्डर केस: बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 जवानों की निगरानी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब पहुंची पुलिस, रास्तेभर हुई वीडियोग्राफी

बच्ची की मां भी करती थी उसे टॉर्चर

वहीं 11 साल की इस मासूम के सिर पर भी काफी चोटें लगी हुई हैं. बच्ची के पिता ने चौथी शादी की है. बच्ची अपनी नानी और अन्य परिजनों को के पास नहीं जाना चाहती. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. बच्ची की मां भी उसे टॉर्चर करती थी, जिस कारण लड़की अपनी नानी के पास रहने लगी. बच्ची के मुताबिक, नानी भी उससे मारपीट करने लगी. शिकायत दर्ज की गई है.