शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अगले 24 घंटे ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। नार्थ मध्य प्रदेश के इलाकों में कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है। प्रदेश में अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। पूरे 48 घंटे बाद सिस्टम की तीव्रता कम होगी। जिसके बाद बारिश कम होती दिखाई देगी। मंदसौर और नीमच में भी रूक-रूककर तेज बारिश होती रहेगी।

इसे भी पढ़ें : MP में बाढ़ ने मचाई तबाही, कागज की तरह बह गया सिंधु नदी पर बना सनकुआ का पुल

मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर 12 बजे नई चेतावनी जारी की है। पूरे एमपी में अभी जैसी स्थित बनी हुई है बारिश की वैसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने गुना और श्योपुर जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी है। कल सुबह तक उत्तरी एमपी और नीमच-मंदसौर में भारी बारिश होगी।

इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुआ MP: बाढ़ से रेलवे ट्रैक हुए क्षतिग्रस्त, यात्रियों के फंसे होने की आशंका