संदीप भम्मरकर, ग्वालियर/भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने रेलवे यातायात को प्रभावित कर दिया है. ग्वालियर-चंबल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें बीच में ही फंस गई हैं. जबकि कई ट्रेनों रद्द करना पड़ा है. वहीं लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते काफी लोगों के फंसने की भी जानकारी सामने आई है.

वहीं एक ओर शिवपुरी से मोहना जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे ट्रैक की नीचे की सारी बजरी गिट्टी पानी के तेज बहाव से बह गई. जिससे ट्रैक नीचे लटक गया है. ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार रात 9.30 बजे से शिवपुरी के पाडऱखेड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. इससे आगे का ट्रैक पानी में डूब गया है.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ से बिगड़े हालात पर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- लोगों की सहायता के लिए दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं

जानकारी के मुताबिक ट्रेन ने ग्वालियर से सोमवार रात करीब आठ बजे चली थी. मंगलवार दोपहर एक बजे तक यह ट्रेन यहीं खड़ी रही. इसके बाद यह पाड़रखेड़ा से रवाना हुई और 4 घंटे बाद शाम 5 बजे गुना पहुंची. ट्रेन में 400 यात्री सवार हैं. ट्रेन के डिब्बों में लाइट नहीं है, जिससे यात्री दहशत में रहे। रेलवे की ओर से उन्हें खाना-पानी उपलब्ध कराया गया.

इधर ग्वालियर से शिवपुरी के बीच मोहना पर पार्वती नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से यात्री सड़क मार्ग से भी ग्वालियर नहीं लौट पा रहे थे. सुबह ही यहां फंसी एक बस को जिला प्रशासन और पुलिस ने बाहर निकलवाया है.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश