राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के चंबल संभाग को बुरी तरह प्रभावित किया है. बाढ़ल से ग्वालियर-चंबल इलाके में स्थिति भयावह बनी हुई है और यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के मदद के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : MP हुआ पानी-पानी: ग्वालियर-चंबल संभाग के 1225 गांवों में बाढ़ से हालात खराब, अबतक 12 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान फोन पर चर्चा करने के बाद एक ट्वीट कर कहा, ”केंद्र सरकार राज्य के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. मैंने सीएम शिवराज सिंह से बात की है, और स्थिति की समीक्षा की. मैं हर किसी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”

इसे भी पढ़ें : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश

CM ने PM से की थी चर्चा

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर कुछ घंटे पहले बाढ़ के हालात की जानकारी दी. उन्हें मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, गुना,भिंड मुरैना और श्योपुर जिले के कुल 1225 गांव प्रभावित हैं.अब तक 5800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

कमलनाथ ने मदद के लिए की अपील

वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने भी सरकार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल संभाग सहित कई ज़िले भारी बाढ़ की चपेट में हैं. कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी लोगों की मदद करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : MP में 26 IFS अफसरों का तबादला: APCCF अजीत कुमार श्रीवास्तव को मिली संरक्षण मुख्यालय की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट