दतिया, रवि। मध्य प्रदेश में लगातार मुसलाधार बारिश से बाढ़ की हालत बनी हुई है. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं दतिया जिले में सिंध नदी पर बना हुआ पुल कागज की तरह पानी बह गया. यहां सेवड़ा में सिंध नदी पर बना सनकुआ का पुल नदी के तेज बहाव में बह गया. इस पुल के ढह जाने की वजह से दतिया का भिंड और ग्वालियर से संपर्क पूरी तरह कट गया है.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ से बिगड़े हालात पर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- लोगों की सहायता के लिए दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं

ग्वालियर-चंबल अंचल में हो रही लगातार बारिश की वजह से पुल एक-एक करके टूट रहे हैं. मंगलवार को जिले की रतनगढ़ माता मंदिर के नीचे बना पुल सिंध नदी के तेज बहाव के सामने तिनके की तरह ढह गया था. बुधवार की सुबह सेवड़ा में सिंध नदी पर बना सनकुआ तीर्थ का पुल भी नदी के बहाव में धराशायी हो गया. दो दिन में सिंध नदी पर बने हुए दो पुल अब तक धराशाई हो चुके हैं.

सनकुआ का पुल टूट जाने की वजह से दतिया का संपर्क भिंड और ग्वालियर से पूरी तरह कट गया है. सनकुआ के पास एक मंदिर भी पानी से घिर गया है. इस मंदिर के अंदर 4 साधु भी फंसे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं : पानी-पानी हुआ MP: बाढ़ से रेलवे ट्रैक हुए क्षतिग्रस्त, यात्रियों के फंसे होने की आशंका

बता दें कि भारी बारिश ने दतिया के साथ पूरे चंबल क्षेत्र में तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा प्रभावित शिवपुरी और श्योपुर जिले हैं. इन दोनों जिलों में कई गांव जलमग्न हैं. कई जगह पर सड़क और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. जिससे रेलवे मार्ग एवं सड़क मार्ग से यात्राएं बाधित हो गई हैं.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश