भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान नौगांव में 48 डिग्री दर्ज किया गया है. इस सीजन में पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने आधे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. चंबल, ग्वालियर, रीवा, सागर संभाग में रेड अलर्ट की चेतावनी दी है. इसके अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, आगर, शाजापुर, विदिशा, भोपाल और रायसेन में तीव्र लू की चेतावनी जारी की गई है.

BREAKING NEWS: मप्र में अब जनता चुनेगी महापौर, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, कमलनाथ सरकार का फैसला बदलने शिवराज सरकार जल्द लाएगी अध्यादेश

छतरपुर जिले के नौगांव ने भीषण गर्मी की चपेट में आने से विश्व के मानचित्र पर सातवां नंबर हासिल किया है. यही वजह है कि नौगांव आग की भट्टी में झुलस रहा है. यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विज्ञान के जानकार बताते हैं कि नोगांव में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है और यह तापमान 49 तक पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं. अब इसे आप भी कयास लगा सकते हैं कि नौगांव कितना अधिक गर्म है.

गुना गोलीकांडः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दिग्विजय पर बड़ा आरोप, कहा- आरोपियों के तार राघोगढ़ किले से जुड़े, उनके संरक्षण में हुआ पुलिस पर हमला

इसी तरीके के हालात विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के भी है, जहां पर इसी तरीके से भीषण गर्मी हो रही है. आसमान से आग बरस रही है. सड़कों पर सन्नाटा है. धूप अधिक होने की वजह से लोग अपने घरों में दुबके हुए है. यहां के रहवासियों का सुबह 10 बजे के बाद से घर से निकलना दूभर हो जाता है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही चहल कर्मी करते हुए नजर आ रहे हैं बाकी अधिकांश लोग भीषण गर्मी होने के कारण अपने आपको घर के अंदर ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

आदिवासी मॉब लिंचिंग कांड में बड़ा एक्शन: SP हटाए गए और थाना स्टाफ भी बदला जाएगा, सरकार ने एसआईटी का किया गठन

भिंड में मौसम के बढ़ते पारे से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. भिण्ड ज़िले का पारा आज 46 डिग्री सेल्सियस है. शुक्रवार को भी 45 डिग्री सेल्सियस तापमान था. मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ेगी. आने वाले 24 और 25 मई को 50 डिग्री तक रहने की सम्भावना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus