एआई की रेस में सभी टेक दिग्गज खुद को आगे रखना चाहते हैं. हर दिन AI के क्षेत्र में कुछ न कुछ नया जरूर हो रहा है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट को कोपायलट के रूप में रिब्रांड किया था. अब कंपनी ने एक डेडिकेटेड ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. ये ऐप चैट जीपीटी की तरह ही है. हालांकि इसमें कुछ अतरिक्त फीचर मिलते हैं.

कैसे यूज कर सकते हैं आप?

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ऐप Android यूजर्स के लिए फ्री है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये आपके तमाम सवालों के लिए एक सॉल्यूशन के रूप में काम करता है. आप इस ऐप पर बातचीत कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं. इन सब को आप GPT-4 और DALL-E 3 की मदद से कर सकते हैं. दोनों ही जनरेटिव AI मॉडल आपको इन सभी फीचर्स की सुविधा देते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं. जहां GPT-4 की सर्विसेस के लिए पहले आपको पैसे देने पड़ते थे. यहां ये पूरी तरह से आपको फ्री मिलेगा.

एंड्रॉयड यूजर्स को इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ”ये एडवांस एआई टेक्नोलॉजी फास्ट, कॉम्प्लेक्स और सटीक रिस्पांस प्रदान करती हैं, साथ ही सिंपल टेस्क्ट डिस्क्रिप्शन से शानदार विजुअल्स बनाने की क्षमता भी प्रदान करती हैं. एक ही स्थान पर मुफ़्त में चैट करें और क्रिएट करें.”

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बिंग चैट को कोपायलट में रीब्रांड किया है. टेक जायंट ने अपनी क्षमताओं को अपने एआई-बेस्ड चैटबॉट कोपायलट में लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-बेस्ड म्यूजिक क्रिएशन में लीडर ‘सुनो’ के साथ भी साझेदारी की है. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने कई नए फीचर्स की घोषणा की, जिन्हें जल्द ही इसकी कोपायलट सर्विस में जोड़ा जाएगा, जिसमें ओपनएआई के लेटेस्ट मॉडल भी शामिल हैं.