रोहित कश्यप, मुंगेली. धान खरीदी के काम को आज पूरे 2 माह हो गए हैं. बारिश के कारण धान खरीदी बाधित हुई थी, जिसके कारण सरकार ने धान खरीदी के लिए एक सप्ताह बढ़ा दिया है. सरकार ने जिला कलेक्टरों को बिचौलियों पर कार्रवाई के लिए हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि धान खरीदी के आखिरी समय मे बिचौलियों का ग्रुप बेहद सक्रिय हो जाता हैं. यही कारण है कि मुंगेली जिले में इस तरह की कार्रवाई के लिए कलेक्टर अजीत वंसत के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं.
वहीं, इसी कड़ी में पथरिया अनुविभाग में एसडीएम प्रिया गोयल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सहकारिता फूड, कृषि से लेकर राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर दी है, जिसका काम टोकन कटा चुके किसानों के यहां डोर टू डोर जाकर सत्यापन करना है, जिससे किसानों के कटे हुए टोकन और भौतिक सत्यापन में पाए गए धान का आंकलन कर संबंधित धान उपार्जन केंद्रों को आंकलन के आधार पर ही धान खरीदने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं.
पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि इसी कड़ी में पथरिया क्षेत्र के रमतला, नगपुरा, बदरा, चंद्रखुरी, पत्थरगढ़ी, पिपरलोड सांवा सहित अन्य गांवों का दौरा कर किसानों के टोकन व उनके पास उपलब्ध धान का आंकलन कर अंतर पाए जाने पर संबंधित उपार्जन केंद्रों को धान खरीदने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी तरह से मुंगेली अनुविभाग में एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि उनके अनुविभाग में स्थानीय स्तर पर पटवारी और आरई स्तर के कर्मचारियों की टीम बनाई गई है, जो कि सतत रूप से भौतिक आंकलन कर बिचौलियों पर कार्रवाई कर रही है.
वहीं इसको लेकर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि पिछले 10 दिनों से जिन धान खरीदी केंद्रों में ज्यादा टोकन कट रहा है वहाँ टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. सांथ ही संवेदनशील केंद्र डिंडौरी, अखरार, डोंगरिया, खुड़िया, भालूखोन्दरा ,नवागांव वेंकट में सतत जांच की जा रही है. यही वजह है कि बिचौलियों की पहचान कर लगातार कार्रवाई भी जारी है.
इसे भी पढ़ेंः अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक