निशा मशीह, रायगढ़. जिले में तीज और राखी फेस्टिवल के अवसर पर शहर की सबसे बड़ी मिलान फैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जो कि होटल अंश इंटरनेशनल में आज से शुरू हो गया है. इस प्रदर्शनी के आयोजक मिलान लाइफ स्टाल और प्रयोजक अनुपचन्द त्रिलोकचंद है.  मिलान फ़ैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी दो दिनों तक चलेगा. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ रायगढ़ पुलिस अधिक्षक दीपक झा की पत्नी दीपा झा के द्वारा किया गया है.

इस प्रदर्शनी में खासतौर पर तीज और राखी के अवसर पर किया गया है. इस प्रदर्शनी में स्टाइलिस कपड़ों के साथ-साथ डिजाइनर राखी, तीज के लिए खूबसूरत डायमंड और पोलकी ज्वैलरी का कलेक्शन शहरवाशियों को देखने को मिलेगा. इस प्रदर्शनी में नए कलेक्शन के साथ तमाम बड़े-बड़े शहरों के फैशन डिजानयर भी शामिल हुए है. आयोजक मिलान फ़ैशन लाईफ स्टॉल संस्था के द्वारा यहां 54 स्टाल लगाए गए है जिसमें राखी व तीज से संम्बन्धित सारे कलेक्शन मिलेंगे.

इस कार्यक्रम की आयोजक कविता सेठिया ने बताया कि इस बार की थीम राखी और तीज पर है इसके साथ ही दो डायमंड ज्वेलरी के स्टाल अनुपचन्द त्रिलोक चंद और श्री राम ज्वेलर्स के द्वारा लगाए है. जिसमें अनुपचंद त्रिलोकचंद इस कार्यक्रम के प्रयोजक है. वहीं अनुपचंद ज्वेलर्स ने बताया कि अपने इस कलेक्शन में तमाम भारतीय कल्चर की ज्वैलरी के साथ साथ वेस्टन डिजाइन भी लेकर आये है जो महिलाओं और युवा वर्ग को काफी पसंद आएंगे. इसके साथ ही डिस्काउंट भी दिए जाएंगे.

इस फेस्टिवल के अवसर पर इंडियन, वेस्टन कपड़े, ज्वेलरी, राखी के अलावा और भी बहोत सी वेरायटी देखने को मिलेगा. रायगढ़ के लोग इस प्रदर्शनी से काफी खुश है नए कलेक्शन को लेकर और जमकर खरीदारी भी कर रहे है. इस प्रदर्शनी में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर है.

देखिए तस्वीरें…