नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली के राजपथ पर मनमोहक छटा देखने को मिल रही है. यहां 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार परेड निकाली जा रही है. परेड की शुरुआत आसियान देशों के दस्ते के साथ हुई. जिसके बाद लोगों ने भारतीय सेना का दम देखा.

गणतंत्र दिवस पर इस बार आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रमुखों का स्वागत किया. इस भव्य परेड को देखकर लोग गौरवान्वित हो गए, सीमा सुरक्षा बल की 113 जांबाज़ कमांडो के मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब देख लोगों ने दांतों तले ऊंगलियां दबा ली.

विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और उस पर तैनात मॉरकोस कमांडो, पहली बार समारोह में शामिल हुए रूद्र लड़ाकू हेलिकॉप्टर तथा लड़ाकू विमानों की करतबाबाजी भी आकर्षण का केन्द्र रहे.

वहीं राज्यों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. स्कूलों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी गई.

बता दें कि सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों की मौजूदगी में इंडिया गेट स्थित पवित्र अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. राष्ट्रपति के सलामी मंच पर 21 तोपों की सलामी लेने के बाद सुबह दस बजे विजय चौक से भव्य परेड शुरू हुई, जिसका लाल किले पर समापन हुआ.