अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती 2 घंटों में ही 13.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की खास भागीदारी रही। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए IG और कमिश्नर बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।

2 घंटों में 13.34 प्रतिशत वोटिंग

वहीं, सपा ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को 20 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं। मतदाताओं का जोश देखकर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी। अखिलेश ने कहा कि निर्भीक मतदान लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपना हक पाने के लिए आगे आइए” और “मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए, मतदान भी, सावधान भी।

READ MORE : Milkipur By Election Voting : शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान, संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात, IG प्रवीण कुमार ने दी जानकारी

सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनान आयोग से बूथ संख्या 43, 44, 45, 46 के खिलाफ शिकायत की है। सपा का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बूथ 106, 107, 108 से एजेंट को निकाले जाने का दावा किया है। साथ ही फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए बूथ संख्या 11, 12, 13 पर एजेंट को प्रवेश नहीं देने की बात कही।

READ MORE : घर जा रहा था कक्षा 2 का छात्र, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।