मौसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर में खनिज विभाग निरीक्षक गोविन्द पाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Mineral Inspector Govind Pal suspended) कर दिया गया है। खनिज निरीक्षक पर गर्भवती पत्नी ने दहेज प्रताड़ना (Mineral inspector Govind Pal accused of dowry harassment) और मारपीट का आरोप भी लगाया था। काम में लापरवाही बरतने और आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह (Burhanpur Collector Praveen Singh) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविन्द पाल को निलंबित कर दिया है।

BIG BREAKING: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने IPS अधिकारी को बनाया बंधक, मोबाइल और वायरलेस सेट छीनकर तोड़ा, PSO के साथ की मारपीट

बता दें कि 31 अगस्त को खनिज विभाग (Mineral Department) निरीक्षक गोविन्द पाल की गर्भवती पत्नी ने लालबाग थाने में पति गोविंद पाल, देवर अनिल पाल, सास संतीबाई और ससुर बाल्मीक प्रसाद पाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट कर घर से भगाने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

आरोपी देवर

अब पान और समोसा बेचने के लिए लेना होगा फूड लाइसेंसः पंजीयन नहीं कराने पर ₹ 2 लाख और लाइसेंस न लेने पर लगेगा 5 लाख का जुर्माना

प्रियंका ने लिखित आवेदन देकर लालबाग थाना पुलिस को बताया कि देवर अनिल पाल व उसके माता-पिता के उकसावे में आकर पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। देवर और सास-ससुर उससे दहेज की मांग करने के साथ ही मारपीट भी करते थे। प्रियंका ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि अनिल खुद कोई काम धंधा नहीं करता। बावजूद इसके बुरहानपुर में रहते हुए उसने कार और ट्रैक्टर आदि खरीद लिया है। प्रियंका का आरोप है कि अनिल अपने खनिज निरीक्षक भाई के बदले खनन कारोबारियों से रकम वसूल करता है। उसकी संपत्ति की प्रशासन काे जांच करानी चाहिए।

वारदात से पहले गिरफ्त में 4 अपराधीः सभी राजस्थान के ‘कंजर गिरोह’ के सदस्य, आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और धारदार हथियार जब्त

खनिज निरीक्षक का भाई करता है वसूली

बता दें कि सालभर पहले खनिज निरीक्षक गोविंद पाल की बुरहानपुर में पदस्थापना हुई थी। इसके बाद से ही उनका भाई अनिल पाल सुर्खियों में है। कई बार खनन कारोबार से जुड़े लोगों काे उनके घर आते-जाते देखा गया है। खनन कारोबारियों से वसूली को लेकर विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी चर्चाएं रही हैं। इसे लेकर एक बार महिला खनिज अधिकारी से विवाद की स्थिति तक बन गई थी। उल्लेखनीय है कि जिले में रेत के अवैध खनन से लेकर गिट्टी कारोबार तक धड़ल्ले से चल रहा है। नियमानुसार इसके खिलाफ खनिज निरीक्षक को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन वे मौन साधे हुए हैं। जिसके चलते कलेक्टर प्रवीण सिंह को राजस्व विभाग से कार्रवाई करानी पड़ रही है। इससे भी खनिज निरीक्षक के भाई पर लगाए जा रहे आरोपों को बल मिल रहा है। दूसरी ओर खनिज निरीक्षक गोविंद पाल ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था।

Viral Video: शराब के नशे में आरक्षकों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों और शराब ठेकेदार को दी धमकी, इधर किराया मांगने पर NCC जवान ने बस कंडक्टर को पीटा, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus