हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बने एशिया के सबसे पहले बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण से पहले ही प्रदेश की राजनीति और बीजेपी में बवागत धरातल पर उभर आई है। एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट ( Asia largest CNG plant) लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ( Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) का नाम गायब है। इससे विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूरे कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं मंत्री के ट्वीट के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर लगे मंत्री भूपेंद्र सिंह के पोस्टर तक हटा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ेः इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण आज, पीएम मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे लोकार्पण

दरअसल, एशिया के सबसे बड़े सीएनजी गोबर प्लांट लोकार्पण के आमंत्रण-पत्र से मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम गायब है। ऐसे में मंत्री जी नाराज होते हुए कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के इस ट्वीट के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के पोस्टर तक को भी हटा दिया गया है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मां अहिल्या की पावन नगरी #इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गोबर धन प्लांट लोकार्पण अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आत्मीय स्वागत और अभिनदंन … स्वास्थ्यगत कारणों से मैं कार्यक्रम में शामिल नही हो पा रहा हूं।

वहीं दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि- इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी आपको हार्दिक बधाई एवं आभार… माननीय मुख्यमंत्री जी आपके नेतृत्व में मप्र विकास के और नए आयाम गढ़ेगा। मेरी शुभकामनाएं…।

भाजपा में अंदरूनी खींचतान चल रहीः कांग्रेस 

वहीं मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ग्वालियर में जमीन लीज ट्रांसफर ना होने से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह से नाराज थे। लिहाजा विभागीय मंत्री तक का भी नाम आमंत्रण पत्र पर नहीं लिखवाया गया। भाजपा में अंदरूनी खींचतान चल रही है। इसलिए पूरे कार्यक्रम से विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह को दर किनार किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus