रायपुर। राज्य के सिंचाई एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जमीन मामले को लेकर सियासत गरम है और अब कांग्रेस के नेता इसे सदन में भी उठाने की तैयारी में है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने संकेत दिए है कि इस मुद्दे को सदन में भी उठाएंगे।

सिंहदेव ने साफ कहा कि इतने अनुभवी मंत्री और जिम्मेदार सदस्य से ऐसी चूक की अपेक्षा नहीं थी। उनके और उनके परिवार के माध्यम से जो बातें जमीन को लेकर आ रही है वे काफी गंभीर है जब राजनीति में सूचिता और मर्यादा की बात होती है तो ऐसी स्थिति में मंत्री को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर बात तो यह भी है कि राजस्व विभाग, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के लोगों से इस दान की जमीन पर ऐसी चूक कैसे हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री को भी मैने पत्र लिखा है और इस गंभीर मामले पर स्वयं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

उन्हें शासन-प्रशासन के प्रमुखों से भी आपेक्षा की है कि संविधान में शासन प्रशासन के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है वे किसी दल के पिट्ठू के रूप में ना काम करे उन्हें अपने दायित्वों का संविधान संम्मत नियम प्रक्रिया के तहत निर्वहन करना चाहिए वे ऐसी गलती रोकने में असफल क्यों रहे। सिंहदेव ने साफ कहा कि तीन-तीन विभाग से ऐसे चूक कैसे हुई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि प्रकरण की पूरी जानकारी ली जा रही है और पूरे दस्तावेजों के साथ इस मुद्दे पर सदन में उठाएंगे। श्री बघेल ने कहा मामला गंभीर है और ऐसे में अनुभवी मंत्री को स्वयं पहल करनी चाहिए।